Skip to content
Bloggervikas
  • Home
  • Blog
  • Internet
  • Technology
  • SEO
  • Google

Facebook Account Delete Kaise Kare – फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे

8th October 202023rd June 2020 by Vikas kumar
facebook account delete kaise kare facebook account deactivate kaise kare

नमस्कार दोस्तों, आज हम जानेंगे Facebook ID Delete Karne Ka Tarika ? यदि आप एक Facebook User है तो आपको पता होगा Facebook और उसके use के बारे में. आज हम Social Network Sites के एक ऐसे समस्या के बारे में जानेंगे जिसके बारे में अक्सर लोग आपस में बाते करते है तो, आइये जानते है की फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे  ?

अभी हाल ही में Facebook के द्वारा हुए Data Leaks की वजह से Facebook के Users का Facebook से विस्वास हटने लगा है, जिसके कारण आज लाखो Users अपना Facebook Account Delete करना चाह रहे है. लेकिन सही जानकारी के अभाव में Users अपना Facebook Account Delete नहीं कर पा रहे है इसलिए आज मै आपको FB Account Delete Karne Ka Tarika के विषय में पूरी जानकारी दूंगा.

  • DMCA Kya Hai और इसके क्या क्या फायदे है ?
  • SSD vs HDD कौन सा आपके लिए अच्छा है ?
  • Rank Math vs Yoast SEO कौन सा SEO Plugin चुने?
Contents show
1 Facebook Account Delete Kaise Kare?
2 Facebook Account Deactivate Karna
2.1 Account को Mobile से Deactivate / Delete करने के लिए –
2.2 Facebook Account Reactivate Karna
3 Facebook Account Delete Karna
3.1 Computer से Facebook Account Delete करने के लिए –
3.1.1 For Classic Facebook User Interface –
3.1.2 For New Facebook User Interface –
4 Account Deletion को Cancel कैसे करे –
5 Facebook Account Delete

Facebook Account Delete Kaise Kare?

Facebook Account delete करने का 2 ही तरीका है, पहला है Facebook Account को Permanently Delete करना और दूसरा तरीका है Temporary Delete या Deactivate करना. आज हम दोनों तरीको से Facebook Account Kaise Band Kare के बारे में जानेंगे.

Facebook Account Deactivate Karna

पहला तरीका है Facebook Account Deactivate करना. यदि आप Facebook Account Deactivate का Request करते है तो –

  • आप जब चाहे अपने Facebook Account को Reactivate कर सकते है.
  • कोई भी Users आपके Facebook Profile को देख नहीं सकते.
  • Account deactivate होने के बावजूद भी कुछ information जैसे की Massages इत्यादि दूसरे Users देख सकते हैं जिन्हे आपने भेजा हैं.
  • आपके Friends आपके Name को अपने Friends List में देख सकते हैं.

Account को Mobile से Deactivate / Delete करने के लिए –

Step 1

Facebook Mobile App में Login करे.

Step 2

Facebook App के Right Side के Top Section में तीन धरियो जैसा symbol बना हुआ होगा उस पर Click करके Scroll करे और Settings में जाये.

Step 3

Account Information के निचे बने Account Ownership and Control Option को Tap करे.

Step 4

Deactivation and Deletion वाले Option पर Tap करे.

Step 5

Deactivation Account को Select करे और Continue to Account Deactivation वाले Option पर Click करे.यदि आप आपने Account को Delete करना चाहते है तो Account Deletion वाले Option को चुने .

Step 6

आने वाले Deactivation / Deletion Instruction को Follow करे और Password Confirm करे.

इन सभी Steps को Follow करके आप आपने Facebook Account को अपने Smartphone से आसानी से Delete / Deactivate कर सकते है.

Facebook Account Reactivate Karna

यहां ध्यान देने वाली बात ये है की Deactivate करने बाद आप अपने Deactivated Account को आसानी से Activate कर सकते है. Reactivate करने के लिए बस आपको अपने Facebook Account में फिर से Logging करना होगा .

Facebook Account Delete Karna

चलिए अब दूसरा तरीके के बारे में जानते है जिसके द्वारा Facebook Account Permanently Delete कर सकते है. यहां मेरी एक सलाह है आप लोगो के लिए की यदि आप अपना Facebook Account Delete कर रहे है तो अपने Account के सारे Information / Data को जरूर Download कर ले क्यूंकि एक बार Account Delete हो जाने के बाद आप चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते.

यदि आप Facebook Account को Permanent Delete करने के लिए Request करते है तो –

  • आप अपने Facebook Account को Reactivate नहीं कर सकते.
  • आपके Facebook Account का सारा Information जैसे की Profile, Post, Photos और जो कुछ भी है सब को Permanently Delete कर दिया जायेगा.
  • आप Facebook Messenger को Use नहीं कर सकते.

Computer से Facebook Account Delete करने के लिए –

अभी हाल में Facebook ने “New Facebook” के नाम से Facebook User Interface को Launch किया है और ये Classic Facebook से थोड़ा सा अलग है और Account Delete करने का Process भी. आज हम दोनों ही Facebook User Interface के माध्यम से Account Delete का बारे में जानेंगे.

For Classic Facebook User Interface –

Step 1

अपने Facebook Page के Top Right में बने हुए Triangle के Symbol पर Click करे.

Step 2

Setting के Option पे click करने के बाद Left Column में बने Your Facebook Information पर Click करे.

Step 3

Deactivation and Deletion वाले option पे click करे.

Step 4

Delete Account को चुने और Continue to Account Deletion पर Click करे.

Step 5

अपना Account Password डाले, Continue पर Click करे और उसके बाद Delete Account पर Click करे.

For New Facebook User Interface –

यदि आप New Facebook User Interface Use करते ही तो नीचे दिए गए steps को Follow कर अपने Account को Delete कर सकते ही.

  1. Top Right में बने Triangle जैसे दिखने वाले Symbol पर Click करे.
  2. Setting & Privacy में Settings को Select करे.
  3. Left Column में बने Your Facebook Information Option को चुने.
  4. Click करे Deactivation and Deletion ऑप्शन पे.
  5. Permanent Delete Account को चुने और उसके बाद Continue to Account Deletion पे क्लिक करे.
  6. Delete Account को चुने, अपना Password Enter करे और Continue पे Click करे.

Account Deletion को Cancel कैसे करे –

यदि Account Deletion के Process को Start हुए 30 दिनों से कम है तो Account Deletion को Cancel कर सकते है. 30 दिनों के बाद आपके account के सारे Data / Information को Permanently Delete  कर दिया जायेगा .

  • Account Delete करने के 30 दिनों के अंदर अपने Facebook Account में Log in करे.
  • Cancel Deletion पर Click करे.

Facebook Account Delete

मुझे उम्मीद है की आपको Facebook Account Delete Kaise Karte hai लेख जरूर पसंद आया होगा. यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई या समस्या है या इस लेख में कुछ गलत है तो आप नीचे Comment लिख सकते है.

मुझे आशा है की आपको इस पोस्ट Facebook Account Kaise Block Kare, Facebook Account Kaise Delete Kare In Hindi से जरूर कुछ सिखने को मिला होगा, यदि आपको कुछ सिखने को मिला तो इसे Social media sites पर जरूर शेयर करे.

  • Author
  • Recent Posts
Follow Me on
Vikas kumar
नमस्कार दोस्तों, मैं Vikas Kumar, BloggerVikas का Admin हूँ. मैं एक Engineering Graduate हूँ और Engineer होने के नाते मुझे नयी Technologies के बारे में सीखना और लोगो को सिखाना अच्छा लगता है. मैं अपने Blog के माध्यम से लोगो को हिंदी में जानकारी देता हूँ .
Follow Me on
Latest posts by Vikas kumar (see all)
  • LiDAR Kya Hai ? LiDAR Kaise Kaam Karta Hai - 9th November 2020
  • LCD Kya Hai एलसीडी क्या है – हिंदी में - 23rd October 2020
  • Camera me Aperture Kya Hai – कैमरा में अपर्चर क्या है ? - 13th October 2020
Categories Internet Tags facebook account delete kaise kare, facebook account permanently delete kaise kare, facebook delete kaise kare, fb account delete kaise kare
Post navigation
SSD vs HDD कौन सा आपके लिए अच्छा है ?
AdMob Kya hai ? Admob से Online पैसे कैसे कमाए ?

Category

  • Blog (4)
  • Google (1)
  • Internet (5)
  • SEO (3)
  • Technology (10)
  • Privacy Policy
  • Contact us
  • About us
  • Disclaimer
©2021 Bloggervikas.com